प्रधानमंत्री आवास योजना 2024: PM Awas Yojana का ऑनलाइन आवेदन और पात्रता

PM Awas Yojana:दोस्तों सोचिए एक ऐसा संसार जहां हर व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित और किफ़ायती घर हो। भारत में पिछले कुछ सालों में आबादी और इनकम दोनों ही बढ़ी है और इसी कारण घरों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है।

SECC यानी Socio-Economic And Caste Census के अनुसार 2011 तक 4 करोड़ ऐसे भारतीय हाउसहोल्ड्स थे जिनके पास घर नहीं था और बेसिक एमेनिटीज भी नहीं थी। इसी परेशानी से निपटने के लिए भारत सरकार ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना को जारी किया।

योजना के अंदर सरकार कॉस्ट इफेक्टिव घर बना कर सबको अफोर्डेबल हाउसिंग की सुविधा देना चाहती है। साथ ही सरकार ने 2022 तक हाउसिंग फॉर ऑल को पाने का अपना लक्ष्य भी सामने रखा। 2023 के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट एस्टिमैट को 66% से बढ़ाकर 79 हज़ार करोड कर दिया गया है।

इस एक्स्ट्रा फंडिंग से योजना को Significant Boost Milne वाला है। लेकिन इसका फायदा आप तब भी उठा सकते हैं जब आपको प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के बारे में सारी जानकारी हो। आज के इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के बारे में सारी जानकारी देंगे। तो चलिए बिना समय गवाये जानते है प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के बारे में।

इस लेख में हम बात करेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की पात्रता क्या है। इसकी अलग अलग कैटिगरीज कौन सी है और किन-किन तरीकों से आप इसका लाभ उठा सकते हैं। फिर हम यह देखेंगे कि Online और Offline, दोनों तरीकों से आप कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 में अप्लाई कर सकते हैं और अंत में हम इनके कुछ लाभ के बारे में भी बात करेंगे।

योजना का नाम प्रदान मंत्री आवास योजना 
योजना के कितने प्रकार है योजना के 2 प्रकार है।
देश भारत 
कब शुरू की गई ?25 जून 2015

प्रधानमंत्री आवास योजना क्यों जारी की गयी? (PM Awas Yojana)

भारत की बड़ी आबादी में गरीब आबादी की संख्या भी बढ़ रही है । गरीब लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमे से घर ना होने की एक बड़ी समस्या है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पास अपना पक्का घर नहीं है। आजादी के बाद से ही उनकी आश्रय की समस्याओं को हल करने के लिए PMAY की योजना शुरू की गई।PMAY का उद्देश्य Environment Friendly और टिकाऊ निर्माण प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करके पूरे भारत में किफायती घर बनाना है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 

भारत के ग्रामीण ओर शहरीय क्षेत्र में हाउसिंग Crisis को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना जिसका नाम PMAY भी है, को लांच किया गया था। इस योजना के अंदर अब तक 3 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाये गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2 भागो में विभाजित है। PMAY ग्रामीण और PMAY Urban 

PMAY ग्रामीण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाक़े में कच्चे घरों को पक्के घरों से बदल कर के वहां हाउसिंग डिसिट को खत्म करना है। इस योजना में 4 करोड़ घर बनाने का प्लान है और दिसंबर 2021 में सरकार ने इस योजना को मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया था।

PMAY ग्रामीण योजना में आम्तोर पर एक घर को Build करने में On An Average 14 दिनों का समय लगता है। इस स्कीम के मुताबिक ग्रामीण में यूनिट की जो साइज है, वह कम से  कम 269 फीट की है। अब बात करते है Fund Allocation की, तो यह Central और State, दोनों मिलकर 60:40 के रेश्यो में कॉस्ट शेयर करते हैं। यहाँ हम Plain Areas की बात कर रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना 

ग्रामीण की जो प्राइस हेल्प है वह Per Unit के लिए 1.2 लाख रुपये की है।

अब Remote Areas,Indian Himalayan States Region, North Eastern States और उनके ही साथ जम्मू और कश्मीर की बात की जाये तो इसमें जो Cost का Ratio है वह 90:10 है और हर Unit के लिए जो Price हेल्प है वह 1.3 लाख रुपये की है। Union टेरिटरी में सेंटर ही पूरी कॉस्ट को सह सकते है।

आइये दोस्तों अब हम जानते है कि Beneficiary कैसे Select किये जाते हैं, तो Socio-Economic और Caste Census के Base पर Beneficiary डिसाइड किये जाते हैं और उसके बाद यह ग्राम सभा से वेरीफाई किया जाता है। बात की जाये PMAY Urban स्कीम की तो इसे 25th जून 2015 को इंट्रोड्यूस किया गया था। 

इस गोल में सरकार का लक्ष्य इंडिया के Metropolitan एरिया में 2 करोड़ घरो को Build करना है। जिसमें से जुलाई 2023 तक 119 लाख से भी ज्यादा घरों को अप्रूव कर दिया गया था। Urban स्कीम की कंपलीशन की तारीक को भी 31 मार्च 2022 से बढ़ा करके अब 31 December 2024 तक कर दिया गया है। 

ये भी पढे:शबारी आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 Eligibility  

इसके लिए Urban और ग्रामीण, दोनों योजनाओ में सेम आवश्यकता होतीं है। PMAY के लिए Beneficiary Eligibility की पात्रता निम्नलिखित है :

  • सबसे पहले तो आवेदक के नाम पर या उसके किसी भी फॅमिली मेम्बर के नाम पर पहले से कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए। 
  • अगर किसी व्यक्ति के पास 21 Square Feet का एक पक्का घर है और वह व्यक्ति अपने घर को Improve  करवाना चाहता है तो वह इस योजना में अप्लाई कर सकता है। 
  •  वैवाहिक स्थिति के बावजूद, घर के बड़े Wage Earners इस योजना में अप्लाई कर सकते है।
  •  एक विवाहित जोड़े में यदि एक पति या पत्नी में से कोई भी पारिवारिक आय पात्रता को पूरा करता हैं तो वे एकल संपत्ति के संयुक्त स्वामित्व के लिए आवेदन कर सकते है। 

प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन करने के प्रक्रिया सभी के लिए एक समान है। योग्य व्यक्ति दो तरीके से प्रधान मंत्री आवास योजन में आवेदन कर सकता है। पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन। ऑनलाइन तरीके से प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया। 

  • सबसे पहले आप pmaymis.gov.in के वेबसाइट को ओपन कर लजिए।
  • उसके बाद citizen assessment के ऑप्शन में आपको apply online बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आप चार योग्य क्ष्रेणी में से एक श्रेणी को चुनाव कर लीजिये। 
  • और फिर उस फॉर्म को भर कर अपने सभी डाक्यूमेंट्स को जमा कर दीजिये। 

ऑफलाइन तरीके से प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया। 

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी CSC यानि Common Service Center पर जाना है। 
  2. वहां से आपको प्रधान मंत्री आवास योजना का Subsidy Form खरीदना है जिसके लिए आपको 25 रूपये और साथ में GST देना होगा। 
  3. उसके बाद आपको फॉर्म को भर कर अपने सभी डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी को साथ में उस Common Service Center पर जमा कर देना है। 

Offline Process 

  1. अपने नजदीकी Common Service Center पर जाये। 
  2. वहां से आपको अपना Relevant Subsidy Form खरीदना है। 
  3. Form को भर कर वही जमा कर देना है। 
  4. आप PMAY के Portal से अपने Form का Status देख सकते है। 

निष्कर्ष

दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब लोगों को घर प्रोवाइड करने में काफी लाभदायक साबित हो रही है। इस योजना से भारत के कई गरीब अथवा बेघर लोगों का भला हो रहा है। इसके अतिरिक्त SC, ST और अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित कोई भी व्यक्ति  इस योजना से लाभ उठा सकता है। यह सब लोग अब पक्का घर खरीद सकेंगे। यह योजना व्यक्ति के पास मौजूद  संपत्ति के आकार पर निर्भर करती है। इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण भी है, क्योंकि इस Scheme में एकल और विवाहित महिलाएं भी  स्वतंत्र रूप से आवेदन कर सकती हैं। 

FAQs

योजना के लिए अधिकारित वेबसाइट क्या है?

योजना के लिए अधिकारित वेबसाइट pmaymis.gov.in है।

योजना का लाभ किसको मिलेगा?

योजना का नाम ग्रामीण इलाक़े में रहने वाले गरीब लोगों के लिए जारी की गई है।

क्या इस योजना के लिए महिलाएं भी अपने नाम के अंदर पर ऋण ले सकती है ?

जी हां योजना का लाभ हर वह व्यक्ति ले सकता है जिसके पास खुदका मकान नहीं है। 

आवास योजना कब जारी की गई थी?

प्रदान मंत्री आवास योजना 25 जून 2015 के दिन जारी की गई थी।

1 thought on “प्रधानमंत्री आवास योजना 2024: PM Awas Yojana का ऑनलाइन आवेदन और पात्रता”

Leave a Reply