Bihar Udyami Yojana 2024: भारत सरकार हर रोज़ नयी नयी योजना लाती रहती है। आज के इस लेख के हम ऐसी ही एक योजना के बारे में बात करने वाले है जो की बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जैसा कि आप सभी लोगों को पता हैं कि बिहार सरकार ने उद्योग विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है। इसमें कई लोगों ने आवेदन भी किया है। इनमें से केवल 9,247 आवेदकों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा। इस बात का निर्णय सरकार के द्वारा बिहार उद्यम योजना चयन सूची पर किया जाता है।
सभी Bihar Udyami Yojana के आवेदक जिन्होंने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 के जारी होने का इंतजार कर रहे है। आज के इस लेख में हम आपको बिहार उद्यमी योजना के बारे में सारी जानकारी देने वाले है और यह भी बताने वाले है कि बिहार उद्यमी योजना चयन सूची 2024 कब जारी की जाएगी। इस योजना की शुरुवात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई है। योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके है। योजना के बारे में बाक़ी जानकारी के लिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।
योजना का नाम | बिहार उद्यमी योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://udyami.bihar.gov.in/ |
कितना लोन मिलेगा | दस लाख |
योजना का लाभ कितने लोगो को मिलेगा | 9247 |
Table of Contents
क्या है Bihar Udyami Yojana?
यह योजना बिहार के लोगों के लिए काफ़ी अच्छी योजना है। बिहार की सरकार के उद्योग विभाग के द्वारा राज्य में नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बिहार मुख्यमंत्री ने उद्यमी योजना की शुरुवात करी है। इस योजना को जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/महिला/अल्पसंख्यक युवा मुख्यमंत्री अनुसूचित उद्यमी योजना के नाम से जाना भी जाता है। योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दस लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। योजना के तहत मिलने वाले लोन पर 50% सब्सिडी यानी की 5 लाख रुपये की छूट दी जाती है। सभी योग्य व्यक्तियों को योजना के लिए आवेदन करना चाहिए।
Bihar Udyami Yojana 2024 के लाभ
बिहार उद्यमी योजना 2024 के तहत सिर्फ़ नये उद्योग लगाने पर ही लाभ दिया जाएगा। योजना के अन्तर्गत इकाइयों को भी बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के चलते आवेदक को दस लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लोन पर विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 500000 (पांच लाख) अनुदान/सब्सिडी देनी होगी।
उद्यमी योजना के लिए पात्रता
बिहार उद्यमी योजना राज्य के लोगों के लिए बेहद अच्छी योजना है। इस योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है:
- योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता होनी अनिवार्य है। आवेदक पॉलिटेक्निक,इंटरमीडिएट, आईटीआई या फिर पूर्व उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक को आयु सीमा ध्यान में रखनी चाहिए। आवेदक की मिनिमम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- अगर स्वामित्व के मामले के बारे में बात करे तो आवेदक के पास अपना व्यक्तिगत चालू खाता या फिर फर्म के नाम पर चालू खाता होना ज़रूरी है क्योकि योजना के लिए पात्र अभ्यर्थी को लोन की राशि सीधे उसके चालू खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति या फिर अनुसूचित जनजाति/बेरोजगार युवा/महिलाओं ही आवेदन कर सकते हैं।
- उद्यमी योजना के द्वारा प्रोपराइटरशिप फर्म अपने व्यक्तिगत पैन पर ही किया जा सकता है।
- योजना में आवेदन करने के लिए चालू खाता प्रस्तावित फर्म के नाम पर होना ही चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपने फर्म या फिर कंपनी बनाकर उसका पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं। ऑप्शन के लिए वह पार्टनरशिप फर्म, प्रोपराइटरशिप फर्म या फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में कोई भी विकल्प चुन सकता हैं।
बिहार उद्यमी योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने ज़रूरी है। यह योजना लोगों के अच्छे भविष्य के लिए सरकार का एक अच्छा कदम है। बिहार उद्यमी योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज निम्नलिखित है:
- आवेदक की कक्षा 10वीं की मार्कशीट उसके आयु प्रमाण के लिए।
- आवेदक का शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र जैसे की, आईटीआई, इंटरमीडिएट पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या फिर समकक्ष प्रमाणपत्र।
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (स्थानीय कार्यालय द्वारा जारी)
- दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड।
- फॉर्म के लिये स्कैन किए गए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर JPG 120 KB फॉर्मेट में।
- बैंक पासबुक (बचत/चालू)
- आवेदक की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र महिला के केस में पिता के नाम के लिए।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पैन कार्ड
Bihar Udyami Yojana के लिए कितने लोगों ने फॉर्म भरा? List 2024
आपको बता देते है की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 के लिए 5.41 लाख आवेदन आ चुके है। इस योजना से मिलने वाले लाभ के लिए अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग संख्या में सरकार द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके तहत श्रेणी A में 5000 लाभार्थियों का चयन होगा। यदि बात की जाये B की तो श्रेणी B में 3500 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रेणी C में 747 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इस बार मुख्यमंत्री उद्यम योजना से मिलने वाले लाभ के लिए 9247 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
योजना के लिए सिलेक्शन प्रोसेस
पिछले साल के हिसाब से बिहार उद्यमी योजना से मिलने वाले लाभ के लिए लाभार्थियों का चयन रैंडम लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया था। इस प्रकार से चुने गये आवेदकों को ही इस योजना के अन्तर्गत लाभ दिया गया है। यह भी संभव है कि इस बार योजना के तहत लाभ के लिए लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से भी किया जाये। इसके बाद मिले हुए 15 दिनों में पारित आवेदनों की जांच करी जाती है।
इसके बाद इसे संबंधित जिला उद्योग वाले केंद्र के प्रबंधक के पास भौतिक सत्यापन के लिए भेजा जाता है। इसके बाद स्क्रीनिंग का काम होता है। यह काम पूरा हो जाने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित संस्थानों में दो हफ़्ते का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद समिति आवेदकों के प्रोजेक्ट की डीपीआर के अनुसार उन्हें पहली किस्त की राशि देती है। पास किए गए प्रोजेक्ट की राशि लाभार्थियों को 3 आसान किस्तों में दी जाती है। चयन हो जाने के बाद आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए प्रति यूनिट 25000 रुपये भी दिए जाते हैं।
ये भी पढे:Madhu Babu Pension Yojana 2024।जानिए पात्रता, डॉक्युमेंट्स और आवेदन करने की प्रक्रिया
FAQs
प्र.१ उद्यमी योजना के तहत मिलने वाला पैसा कब मिलेगा?
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ से मिलने वाला पैसा सिलेक्शन होने के बाद दिया जाता है। इस बार साल 2024 में 9200 तक आवेदकों का सिलेक्शन किया जायेगा।
प्र.२ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?
Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 को चेक या फिर डाउनलोड करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर लिंक उपलब्द कराया गया है। इससे आप चयन सूची चेक या फिर डाउनलोड कर सकते है।
प्र.३ बिहार उद्यमी योजना की लिस्ट कब तक आएगी?
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की लिस्ट अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जाती है।
प्र.४ उद्यमी योजना के लिए कितने फॉर्म भरे गये है?
बुहार उद्यमी योजना के लिए कुल 5.41 लाख आवेदन किए गए है। इनमें से केवल 9200 लोगो का ही सिलेक्शन होगा।
Mahesh Ishana is Professional Content Writer, Blogger and web designer.