Atal Pension Yojana : APY के Benefits, Chart एवं पात्रता 

दोस्तों भारत सरकार अपने देश के नागरिको के लिए अलग अलग प्रकार की योजनाए और योजनाये जारी करती रहती है। कुछ योजनाये भारत के बच्चो के लिए के लिए लाभदायी होती है, वही कुछ देश के युवा के लिए और कुछ भारत के बुजुर्गों के लिए लाभदायक साबित होतीं है। हर एक योजना के पीछे सरकार का अपना एक लक्ष्य होता है। कुछ योजनाये लंबे समय तक चलती है तो वही कुछ योजनाये काफी कम समय तक ही चल पातीं है। 

आज के इस लेख में हम आप से ऐसे ही एक योजना के बारे में बात करेंगे जो की सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए 9 मई 2015 को जारी की गई थी, इस योजना का नाम Atal Pension Yojana है। वर्ष 2015 में बजट भाषण के दौरान  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका उल्लेख किया था। इस योजना को पहले स्वावलंबन योजना  (SY, Self-Support Scheme) के नाम से जाना जाता था। तो आइये दोस्तों बिना समय गवाए जानते है Atal Pension Yojana के बारे में। 

योजना का नाम अटल पेंशन योजना 
लाभार्थी 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग 
लाभ रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन 
कब शुरू हुई 9 मई 2015 

Atal Pension Yojana क्या है? 

यह एक निवेश से जुडी सरकारी योजना है। Atal Pension Yojana या APY एक ऐसी सरकारी पेंशन योजना है जिसमे निवेश करके व्यक्ति अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकता है। यह योजना मूल्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब, वंचित श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गयी थी। इस योजना का नाम पहले स्वावलंबन योजना (SY, Self-Support Scheme) था। योजना के अनुसार सरकार आवेदकों को 60 साल की उम्र यानी रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन की गारंटी देती है। 

सरकार आवेदकों को 1000 से लेकर 5000 तक की मासिक पेंशन देती है। पेंशन में मिलने वाली रकम व्यक्ति के निवेश पर निर्भर करता है और निवेश व्यक्ति की  उम्र पर निर्भर करता है, यानि की व्यक्ति जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेगा उसको उतने ही कम पैसे जमा करने पड़ेंगे। व्यक्ति निवेश 18 से लेकर 40 साल की उम्र के बीच में कभी भी शुरू कर सकता है। निवेश को 60 साल की उम्र तक जारी रखना आवश्यक है। व्यक्ति हर महीने, हर 3 महीने या हर 6 महीने पर निवेश की रकम जमा कर सकता है। 

APY के Benefits 

दोस्तों Atal Pension Yojana के फायदे निम्नलिखित है:

  • लाभार्थी को हर महीने पेंशन मिलती है। 
  • लाभार्थी की मौत हो जाने पर पेंशन की राशि उसके पति या पत्नी को मिलने लगती है। 
  • यदि लाभार्थी और उसके पति या पत्नी, दोनों की ही मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 1 लाख 70 हज़ार से लेकर 8 लाख 50 हज़ार तक ही राशि सरकार द्वारा दी जाती है। 
  • आप जितनी जल्दी इस योजना से जुड़ते है आपको उतनी कम रकम हर महीने जमा करनी होगी। 

Atal Pension Yojana कितनी Pension देगी?

दोस्तों Atal Pension Yojana में अप्लाई करने का समय है 18 से लेकर 40 साल तक का है, इस योजना में अप्लाई करने के बाद लाभार्थी को 60 साल की उम्र के बाद से मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।  पेंशन में मिलने वाली राशि 1,000 से लेकर 5,000 तक की हो सकती है। पेंशन की रकम आपकी निवेश करने की उम्र पर निर्भर करती है। व्यक्ति को इस योजना का फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द ही निवेश कर देना चाहिए। 

Atal Pension Yojana की पात्रता

Atal Pension Yojana के लिए पात्रता निम्न्लिखित है:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से लेकर 40 साल के बीच में होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए, जो की आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
  • आवेदक पहले से Atal Pension Yojana का लाभार्थी नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 40 वर्ष से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। 

APY Account कैसे खोले ?

APY Account खोलने के लिए निम्नलिखित चीज़े आवश्यक है:

  • APY में अकाउंट खोलने के लिए आपका किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में Active Savings Account होना अनिवार्य है। 
  • आपको देश के ज़्यादातर सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक्स में APY Account खोलने की सुविधा मिल जाएगी। 
  • आवेदक को किसी भी बैंक से APY अकाउंट ओपिनिंग फॉर्म लेना है.
  • व्यक्ति को फॉर्म में मांगी हुई हर जानकारी को अच्छी तरह भरना है। 
  • आवेदक द्वारा जमा किये गए फॉर्म को वेरीफाई किया जायेगा। 
  • फॉर्म में सब कुछ सही पाए जाने पर लाभार्थी को SMS या मेल के द्वारा सूचना दे दी जाएगी। 

ये भी पढे:PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024 : छात्रों के लिए ख़ुशख़बरी, जानिए पात्रता और ज़रूरी दस्तावेज

Atal Pension Yojana Chart 

दोस्तों अगर आप APY स्कीम में निवेश करना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे दिखाया गया चार्ट योजना में प्रवेश की उम्र और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली मासिक पेंशन के बेसिस  पर आपको यह बताएगा की आपको हर महीने कितना योगदान करना होगा।

FAQs 

Atal Pension Yojana कब शुरू की गयी?

दोस्तों Atal Pension Yojana 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी थी।  

Atal Pension Yojana में निवेश करने की क्या उम्र है?

दोस्तों  Atal Pension Yojana में आप 18 से लेकर 40 साल तक की उम्र में कभी भी निवेश करना शुरू कर सकते है। 

Atal Pension Yojana का पुराना नाम क्या था?

दोस्तों इस योजना का पुराना नाम स्वावलंबन योजना (SY, Self-Support Scheme) था।

Atal Pension Yojana का क्या लाभ है?

इस योजना की मदद से आप रिटायरमेंट के बाद घर बैठे हर महीने मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते है।

क्या सरकारी कर्मचारी Atal Pension Yojana के लिए अप्लाई कर सकते है?

हाँ, भारत के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18 से लेके 40 साल के बीच में है वह इस योजना के लिए निवेश कर सकते है। 

निष्कर्ष 

दोस्तों भारत सरकार अपने देश के वासियो के लाभ के लिए नयी – नयी योजनाये लाती रहती है, जिनमे से एक के बारे में हमने ऊपर दिए लेख में आपको अच्छी तरह से बताया है। Atal Pension Yojana एक बहुत ही अच्छी योजना है और यह व्यक्ति के बुढ़ापे में उसके लिए काफी सहायक बन सकती है। आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए 18 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर सकते है।

दोस्तों हम ऐसे ही भारत सरकार द्वारा जारी की गयी अलग – अलग योजनाओं के बारे में आपको बताते रहेंगे। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो लाइक  ज़रूर करे। अगर आपके मन में किसी भीं प्रकार का कोई भी सवाल हो तो है कमेंट करके ज़रूर बताये। हमारा यह लेख अपने दोस्तों में भी शेयर करे। हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।     

Leave a Reply